Municipal Corporation Takes Action Against Waste Dumping in Harahi Pond with Surveillance Cameras हराही तालाब में कचरा फेंकने में आठ से जुर्माना, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMunicipal Corporation Takes Action Against Waste Dumping in Harahi Pond with Surveillance Cameras

हराही तालाब में कचरा फेंकने में आठ से जुर्माना

हराही तालाब में कचरा फेंकने वालों पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। तालाब में कचरा डालते हुए आठ लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला गया है। तालाब की सफाई के लिए 360 डिग्री एचडी कैमरे लगाए जा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 31 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on
हराही तालाब में कचरा फेंकने में आठ से जुर्माना

लहेरियासराय। हराही तालाब में कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं है। तालाब में कचरा फेंकते पकड़ने के लिए नगर निगम आठ 360 डिग्री एचडी कैमरे लगवा रहा है। एक कैमरे का इंस्टॉलेशन करवाया जा चुका है। इस कैमरे के सहयोग से नगर निगम के धावा दल ने हराही तालाब में कचरा फेंकने वाले आठ लोगों को चिह्नित कर उनसे आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला है। बता दें कि आगामी 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा दौरे को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री अपनी दरभंगा यात्रा के क्रम में हराही तालाब का भी जायजा लेंगे। इसे लेकर तालाब की सफाई जोर-शोर से की जा रही है। तालाब को साफ करने के लिए एक दर्जन बड़े दमकल लगाये गए हैं। पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए एरेटर भी छोड़े गए हैं। साथ ही हराही और दिग्घी तालाब को जोड़ने वाले नाले की समुचित सफाई भी की जा रही है। इस तालाब को साफ करने के लिए नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नगर निगम की इस पहल से हराही तालाब में आगामी नए वर्ष में पैडल बोट भी चलाया जायेगा। सोमवार को नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने हराही तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को तालाब की सफाई को लेकर कई टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि हराही तालाब की सफाई के लिए नगर निगम लगातार प्रयास में जुटा है। सुपर सकर मशीन से गंदगी की सफाई की जा रही है। पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने के लिए एरेटर छोड़े गए हैं। पानी की रीसाइकिलिंग के लिए दमकल भी लगाये गये हैं। हराही और दिग्घी तालाब को जोड़ने वाले नाले की सफाई करवायी जा रही है। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई होने से दोनों तालाबों का पानी एक-दूसरे से इन-आउट होने से पानी साफ होगा। तालाब में कचरा फेंकने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। कचरा फेंकने वालों पर निगरानी के लिए तालाब के चारों तरफ आठ 360 डिग्री घूमने वाले हाई रिजॉल्यूशन के कैमरे लगवाये जा रहे हैं। बीते दो दिनों में आठ लोगों को तालाब में कचरा फेंकते नगर निगम के धावा दल ने पकड़ा है। उनसे आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि हराही, दिग्घी, गंगासागर सहित शहर के अन्य तालाबों को साफ रखने में सहयोग करें। तालाब में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं फेंकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।