ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादरभंगा एयरपोर्ट पर किया गया मॉक ड्रिल

दरभंगा एयरपोर्ट पर किया गया मॉक ड्रिल

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं सुरक्षा कर्मियों की ओर से 15 अगस्त को लेकर...

दरभंगा एयरपोर्ट पर किया गया मॉक ड्रिल
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 04 Aug 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं सुरक्षा कर्मियों की ओर से 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद तेज हो गयी है। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट को 10 से 20 अगस्त तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में मंगलवार को एयरपोर्ट पर बम थ्रेड मॉक ड्रिल का आयोजन एयरपोर्ट डायरेक्टर मनीष कुमार एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया। इसमें पैसेंजर द्वारा टर्मिनल में बम होने की सूचना बीएमपी को दी गयी। बीएमपी ने तुरंत यह खबर बम निरोधक दस्ते को दी। बीएमपी ने तुरंत क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को सूचित किया। क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। सभी यात्रियों को हटाकर बम को डिफ्यूज किया गया। मॉक ड्रिल करीब 45 मिनट तक चला।

दुष्कर्म व शराब तस्करी मामले के आरोपी गिरफ्तार:

जाले/घनश्यामपुर। स्थानीय थाना की पुलिस ने एसआई कंचन कुमारी के नेतृत्व में दोघड़ा गांव में सोमवार की रात छापेमारी कर मो. हसनैन के पुत्र मो. सितारे उर्फ बरकतुल्लाह को गिरफ्तार किया। वह दुष्कर्म के एक मामले में एक वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहा था। वहीं दूसरी ओर एएसआई बृज बिहारी नारायण सिंह ने संध्या गस्ती के दौरान जाले उत्तरी पंचायत के खेसर गांव से शराब तस्करी मामले के आरोपी राम लक्षण साह के पुत्र नागेन्द्र साह को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय ने बताया कि दोनो आरोपियों को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में दरभंगा कोर्ट भेजा गया। घनश्यामपुर में पुलिस की छापेमारी में थाना क्षेत्र के बंगरहटा गांव निवासी मनोज कुमार मंडल के घर से 106 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर मनोज कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें