ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाविधायक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

विधायक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

नगर विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव बासुदेवपुर, सोनहन, निरला, फकीरना, बगडीहा, मौलागंज, कसनरैनी, महेशपट्टी, रानीपुर, बेला दुल्लाह आदि...

विधायक ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 25 Jul 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव बासुदेवपुर, सोनहन, निरला, फकीरना, बगडीहा, मौलागंज, कसनरैनी, महेशपट्टी, रानीपुर, बेला दुल्लाह आदि क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान श्री सरावगी ने निरला, किरमारा, बगडीहा सहित कई अन्य टोलों पर अविलंब सामुदायिक किचन आरंभ करने की मांग जिला प्रशासन से की। श्री सरावगी ने कहा कि निरला और चिरमारा, बगडीहा यह तीनों गांव पूरी तरह आबादी से कट चुके हैं और इनकी समस्या सर्वाधिक जटिल है। उन्होंने सभी गांवों में एक-एक कम्युनिटी किचन खोलने और गरीबों के खाने का इंतजाम करने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा। उन्होंने कई गांवों में एनडीआरएफ की टीम के साथ दौरा किया। उन्होंने आपदा अधिकारी से बात कर आर्थिक सहायता, नाव, पॉलिथीन, राशन, पशु चारा, इमरजेंसी दवाइयां, फसल क्षति मुआवजा सहित सभी राहत पैकेज हर परिवार को उपलब्ध कराने का भी जिला प्रशासन से अपील की। उन्होंने कहा इस कोरोना काल में भी बिहार सरकार पीड़ित परिवार को पूरी तरह मदद कर रही है। श्री सरावगी ने कहा कि बेला दुल्लाह में चार से पांच फीट पानी लगा हुआ है जो अजीब बात है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें