Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMixed Response to Bandh in Gaurabauram Normalcy in Markets and Transportation
गौड़ाबौराम में बंद का मिलाजुला असर रहा
गौड़ाबौराम में बंद का मिलाजुला असर रहा। सरकारी व गैरसरकारी संस्थान खुले रहे और सामान्य कामकाज होता रहा। बिरौल गंडौल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। बाजारों में दुकानों में चहलपहल सामान्य रही।...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 21 Aug 2024 06:52 PM
गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम में बंद का मिलाजुला असर रहा।सरकारी व गैरसरकारी प्रतिष्ठान व संस्थान पूर्ववत खुले रहे जहां अन्य दिनों की भांति कामकाज होता रहा।बिरौल गंडौल हाईवे पर बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही सामान्य रही।बजारों में दुकानों में चहलपहल सामान्य रही।सर्किल के पुलिस इन्सपेक्टर सुरेश कुमार राम ने बताया कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।