मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
सिंहवाड़ा। प्रखंड की भवानीपुर पंचायत में युवा मंच सिंहवाड़ा की ओर से मेधावी छात्र प्रोत्साहन...

सिंहवाड़ा। प्रखंड की भवानीपुर पंचायत में युवा मंच सिंहवाड़ा की ओर से मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 2022 का आयोजन किया गया। इसके तहत मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विधार्थियों को 2100 रुपए व प्रशस्ति पत्र अतिथियों ने प्रदान किया। इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 34 बच्चों को यह पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। आयोजक सह सहयोगकर्ता इसी पंचायत के निवासी डॉ. संजय कुमार का योगदान सराहनीय रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. संजय, पंकज, हरिशंकर, भवानीपुर पंचायत युवा मंच के सक्रिय सदस्य डॉ. संजय, आनंद पंकज, हरिशंकर, अजय, जितेन्द्र, संजय निराला, विश्वदीपक, जगन्नाथ, पप्पू, अनिल, राकेश, शैलेंद्र, शिवाजी आदि थे।
