ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाअधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों में दिखा आक्रोश

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों में दिखा आक्रोश

बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ भगवान झा, एमओ द्वारका प्रसाद शर्मा तथा प्रभारी...

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों में दिखा आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 08 Sep 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ भगवान झा, एमओ द्वारका प्रसाद शर्मा तथा प्रभारी सीडीपीओ लक्ष्मी रानी के अनुपस्थित रहने को लेकर सदस्यों में भारी आक्रोश दिखा। संजय साह ने सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछे जाने की मांग की। पूर्व में हुई बैठक की संपुष्टि भी की गई। हथौरी दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य राजन सिंह ने वार्ड 10 के बांतर टोला में आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की। राणा शुभंकर सिंह ने मनरेगा के जेई और पीटीए की ससमय उपस्थिति दर्ज कराने तथा वलिगांव पंचायत के वार्ड 13 में आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की। भच्छी पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव ने सभी सरकारी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सभी वार्डों में सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर सीओ अवधेश प्रसाद, पीओ अरविंद कुमार झा, पीएचसी प्रभारी डॉ बीडी महतो, बीएओ राम कुमार पासवान, सुनील झा, अब्दुल मन्नान, संतोष शर्मा, संजीव कुमार सिंह, रेखा कुमारी देवी, संजू देवी, ममता देवी, पलटन चौपाल, विशंभर यादव, श्री मांझी आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें