ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबैगनी में हॉल्ट निर्माण कराने को लेकर हुई बैठक

बैगनी में हॉल्ट निर्माण कराने को लेकर हुई बैठक

बेनीपुर। बैगनी हॉल्ट संघर्ष समिति की बैठक बैगनी गांव में समिति के अध्यक्ष रामधानी...

बैगनी में हॉल्ट निर्माण कराने को लेकर हुई बैठक
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 29 Sep 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपुर। बैगनी हॉल्ट संघर्ष समिति की बैठक बैगनी गांव में समिति के अध्यक्ष रामधानी झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हॉल्ट निर्माण को लेकर सझूआर, मायापुर, मोजमपुर सहित कई गांव के लोग शामिल हुए तथा आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में रेल अधिकारियों और सांसद के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। श्री झा ने बताया कि रेल अधिकारियों को लगातार स्मारित किये जाने और विभाग के अधिकारीयों द्वारा कई रिपोर्ट बैगनी में हॉल्ट निर्माण को लेकर सौपे जाने के बाबजूद आगे की कार्रवाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सांसद द्वारा एक समानांतर मांग का समर्थन एक जनप्रतिनिधि की गरिमा के विपरीत है। विभाग द्वारा यहां लाइन निर्माण के दौरान ही ढाई एकड़ जमीन अधिग्रिहित किया गया था। कई जांच रिपोर्ट में भी यहां के दावे को उचित पाया गया था। उन्होंने बताया कि पूजा के बाद अपनी न्यायोचित मांग को लेकर क्षेत्र के लोग अब आरपार की लड़ाई के आंदोलन तेज करेंगे, जिसमें रेल रोकना भी शामिल होगा। 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें