ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगामैटि्रक: 488 प्ररीक्षार्थियों ने छोड़ी सामाजिक विज्ञान परीक्षा

मैटि्रक: 488 प्ररीक्षार्थियों ने छोड़ी सामाजिक विज्ञान परीक्षा

दरभंगा| हिन्दुस्तान टीम विगत 19 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान प्रथम...

मैटि्रक: 488 प्ररीक्षार्थियों ने छोड़ी सामाजिक विज्ञान परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 08 Mar 2021 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा| हिन्दुस्तान टीम

विगत 19 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की सामाजिक विज्ञान की रद्द कर दी गई परीक्षा सोमवार को जिले के 54 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई। डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 19 फरवरी को रद्द की गई परीक्षा आज हुई। इस परीक्षा में 28223 में से 27735 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 488 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं बेनीपुर अनुमंडल के पांच केन्द्रों पर समाज विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। बहेड़ा हाईस्कूल, बहेड़ा कॉलजे, बीएड कॉलेज, बहेड़ा, अयाची मिथिला महिला कॉलेज बहेड़ा एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बेनीपुर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई। उधर, बिरौल अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर तीन हजार 810 परीक्षार्थी में तीन हजार 736 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 74 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसमें सबसे अधिक प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल परीक्षा केंद्र पर 736 में 18 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 878 में 15, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 494 में 10, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल में 448 में पांच, मध्य विद्यालय बलिया में 313 में छह, मध्य विद्यालय सुपौल में 279 में पांच, जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट में 489 में से आठ तथा ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में 373 में से सात परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें