वर्ष 2040 के विकसित दरभंगा पर आज चर्चा करेंगे अधिकारी
लहेरियासराय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में जीआईएस आधारित मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक होगी। इसमें नगर आयुक्त राकेश गुप्ता और 48 वरीय अधिकारी भाग लेंगे। मास्टर प्लान से दरभंगा के सुनियोजित विकास...
लहेरियासराय। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में शहर के जीआईएस (जियोग्राफिकल इन्फॉरमेशन सिस्टम) बेस्ड मास्टर प्लान की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक होगी। इसमें मुख्य निष्पादन पदाधिकारी नगर आयुक्त राकेश गुप्ता के साथ जिले के विभिन्न विभागों के 48 वरीय अधिकारी भाग लेंगे। नगर विकास व आवास विभाग दरभंगा शहर का जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। अब तक राज्य के 43 शहरों में आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन हो चुका है। इन सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के सभी शहरों का जीआईएस आधारित नक्शा और प्रॉपर्टी सर्वे का काम भी चल रहा है। अभी ज्यादातर शहरों का सुनियोजित विकास नहीं हो पा रहा है।
मास्टर प्लान बनने के बाद इन शहरों का सुनियोजित विकास संभव हो सकेगा। मास्टर प्लान पूरे आयोजना क्षेत्र का तैयार किया जा रहा है। सभी शहरों का आयोजना क्षेत्र तय किया गया है। इसमें शहर के आसपास से सटे ग्रामीण इलाकों को भी शामिल किया जायेगा। इस क्षेत्र में विकास के लिए आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया गया है।
नगर विकास विभाग सभी जिला मुख्यालयों के लिए आयोजना क्षेत्र का गठन कर रहा है। आयोजना क्षेत्र का गठन होने के बाद यहां के लिए सर्वे का काम शुरू होगा। जीआईएस सर्वे के बाद मास्टर प्लान बनाने का काम पूरा होगा। इस तरह राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों का मास्टर प्लान बनाने की कवायद चल रही है। इसके लिए परामर्शी का चयन किया जा रहा है। सभी जोन के लिए जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का काम चल रहा है। जीआईएस तकनीक से किसी क्षेत्र की सटीक मैपिंग होगी, जिससे जमीन, सड़क, प्रॉपर्टी की स्थिति आसानी से पता चलेगी। एक क्लिक प्लान होने से पारदर्शिता आएगी। ऑनलाइन सिस्टम होने से आम आदमी जमीन खरीदने से पहले उसकी वस्तुस्थिति जान सकेगा। विकास के लिए निर्णय शीघ्र लिए जा सकेंगे। सड़कों और रास्तों की बारीकियां होने से भूल या गलती की संभावना कम होगी।
दरभंगा के मास्टर प्लान पर डीएम के साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की सोमवार को बैठक बुलाई गई है। इसमें 2040 के विकसित दरभंगा पर चर्चा की जायेगी।
-राकेश गुप्ता, नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।