Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMassive Crowd of Devotees at Gangeshwarsthan for Final Somvari of Sawan Month

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शिवालय

जाले के रतनपुर स्थित गंगेश्वरस्थान में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर बाबा गंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। महाआरती के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ। शिवभक्त दिनभर पवित्र जल...

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शिवालय
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 19 Aug 2024 05:31 PM
share Share

जाले। जाले के रतनपुर स्थित गंगेश्वरस्थान में सावन माह की अंतिम सोमवारी के मौके पर बाबा गंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए इलाके के शिवभक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष शिवनारायण ठाकुर की मौजूदगी में पंडा रामकुमार झा उर्फ कुबेर झा की ओर से बाबा गंगेश्वरनाथ की महाआरती की गई। इसके बाद जलाभिषेक के लिए बाबा का पट खोल दिया गया। सुबह 4:30 बजे से शिवभक्तों ने जलाभिषेक और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करना शुरू कर दी। ब्रह्मपुर पश्चिमी स्थित पौराणिक महत्व के महर्षि गौतम आश्रम (गौतमकुंड) से पवित्र जल भरकर महादेव का जयघोष करते हुए कांवरिए के वेष में इलाके के शिवभक्त दिनभर गंगेश्वरस्थान पहुंचते रहे। स्थानीय शिवगंगा और शिव कूप से भी पवित्र जल भरकर शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। इस मौके पर शिवभक्तों की सुविधा को लेकर के बाबा गंगेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति की ओर से पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक और कमतौल थाना की ओर से पुलिस बल के पोख्ता प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर लगे विशाल मेले का भी श्रद्धालु आनंद ले रहे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें