ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई जख्मी

दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई जख्मी

गौड़ाबौराम। बडगांव ओपी क्षेत्र के बड़गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर रविवार को दो...

दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 27 Dec 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गौड़ाबौराम। बडगांव ओपी क्षेत्र के बड़गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर रविवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिला सहित कई लोग जख्मी हो गये। घटना में जख्मी हुए मो. इसराइल, सुलेमान व अनवरी खातून को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदाहा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दो फरार तस्कर धराये : दरभंगा। सदर थाने की पुलिस ने रविवार को दो फरार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपितों की पहचान मानी गांव निवासी देवेंद्र पासवान व बाला पासवान के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने की है।

पिता ने बेटी की हया का लगाया आरोप:

बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के उदय गांव में मोहन मुखिया की नवविवाहिता पुत्री बिंदु देवी का शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। मृतका के पिता मोहन मुखिया रो-रोकर कहने लगे कि एक साल पूर्व अपनी पुत्री की शादी सकतपुर थाने के अमताही निवासी मंगल मुखिया से की थी। मेरी पुत्री के साथ हमेशा ससुराल वाले मारपीट करते थे। मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों ने कहा कि शादी के बाद से ही मृतका के पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुआ।

सुरहाचट्टी में नशे की हालत में तीन कार सवार धराए:

सुरहाचट्टी। पतोर ओपी की पुलिस ने 25 दिसंबर की रात लहेरियासराय-बहेड़ी पथ के सुरहाचट्टी चौक के पास कार सवार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता रोड बलभद्रपुर निवासी आशुतोष कुमार झा, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के असगांव निवासी मो. गुड्डू तथा बहेड़ा थाना क्षेत्र के मकरमपुर निवासी सुमित कुमार कमती को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से रॉयल सन गोल्ड ब्रांड की 375 एमएल की एक सीलबंद बोतल तथा एक आधी भरी बोतल विदेशी शराब भी जब्त की। पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली। ब्रेथ एनलायजर से जांच में तीनों के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े