ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबाढ़ पीड़ितों को राहत के लिए माले ने दिया धरना

बाढ़ पीड़ितों को राहत के लिए माले ने दिया धरना

दरभंगा। बाढ़ राहत को लेकर अविलंब जिला व प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक

बाढ़ पीड़ितों को राहत के लिए माले ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 31 Jul 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। बाढ़ राहत को लेकर अविलंब जिला व प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाने, महंगाई व कोरोना महामारी को देखते हुए रिलीफ कोड में बदलाव करने और सभी बाढ़ पीड़ितों को 10 हजार रुपया राहत देने, बाढ़ से घिरे गांव को बाढ़ग्रस्त घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकपा (माले) की ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया गया। संचालन माले नेता विनोद सिंह ने किया। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बाढ़ को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा कोताही बरती जा रही है। खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि लोग बड़े ही आस के साथ अपने विधानसभा से विधायक को जिताते हैं लेकिन जब जनता संकट में पड़ती है तो विधायक भाग खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि आज दरभंगा के सांसद बाढ़ राहत को लेकर गंभीर नहीं हैं। भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, माले नेता अशोक पासवान, शनिचरी देवी आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें