ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा माले नेताओं ने जिलेभर में जगह-जगह किया प्रदर्शन

माले नेताओं ने जिलेभर में जगह-जगह किया प्रदर्शन

दरभंगा। हिन्दुस्तान टीम भाकपा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपनी मांगों के...




माले नेताओं ने जिलेभर में जगह-जगह किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 15 May 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। हिन्दुस्तान टीम

भाकपा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में जिलेभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान वे मोदी-शाह गद्दी छोड़ो, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करो, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को गिरफ्तार करो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को अविलंब रिहा करो आदि नारे लगा रहे थे। भाकपा माले जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अद्यक्षता में प्रतिवाद कार्यक्रम हुआ। मौके पर वरिष्ठ नेता आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान, अवधेश सिंह, शिवन यादव, गंगा मंडल, अनूप रंजन, खुशबू कुमारी आदि थे। माले नगर में कार्यकर्ताओं ने अपने घर, दरवाजे, ऑफिस आदि जगहों पर विरोध दिवस मनाया। इसमें लोकल सचिव कामेश्वर पासवान, एपवा नेत्री साधना शर्मा, मो. मुर्तजा, सुभाष सौरव गुप्ता, विजय महासेठ, मो. मोजीम, श्याम रजक आदि थे। उधर, इंसाफ मंच की दरभंगा जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी आवाज बुलंद की। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कंशी गांव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये धरना दिया गया। वहीं मो. जमशेद के नेतृत्व में बाजार समिति चौक पर धरना दिया गया। धरने में मकसूद आलम पप्पू खां, रामा शंकर पासवान, नीम लाल चौपाल, सज्जन मंडल, सोहेल खान, पिंकू खान, अकबर खान, सोनू खान, अलबेला खान, बेलाल खां, बुल्ला खां, मेराज खां, अयाज खां आदि शामिल थे।

भाकपा नेताओं ने किया प्रदर्शन:

बिरौल। भाकपा-माले के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड के अम्बा और नेऊरी गांव में मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभी जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त बेड और आईसीयू की व्यवस्था करने, 18-44 वर्ष के लिए कोविड टीकाकरण की ऑनलाइन वैधता खत्म करने, पंचायत स्तर तक कोविड जांच व टीकाकरण की व्यवस्था करने, गांवों में जांच और इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजने, पप्पू यादव को जल्द रिहा करने सहित कई मांग कर रहे थे। मौके पर जीवछी देवी, राजेन्द्र यादव, आनंदी देवी, रामप्रसाद राम, मनोज चौपाल, उज्जवल कुमार, गोतम कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें