ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा बेनीपुर में लोगों को किया जागरूक

बेनीपुर में लोगों को किया जागरूक

बेनीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को प्रखंड की चार पंचायतों...


बेनीपुर में लोगों को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 25 Oct 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को प्रखंड की चार पंचायतों में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। पंचायतों में लोगों को विधिक सेवा के उद्देश्य को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा बताया जा रहा है। प्रखंड की चार पंचायतों महिनाम, पोहद्दी, सझुआर और हरिपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महिनाम और पोहद्दी में अधिवक्ता सुमन कुमार साहू और पीएलवी रेखा देवी, मो. फरोग अहमद बासित तथा सझुआर और हरिपुर में अधिवक्ता श्रवण कुमार चौधरी एवं पीएलवी सुभाष कुमार ठाकुर और संजीत कुमार पासवान ने शिविर का आयोजन किया। उक्त जानकारी देते हुए प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने बताया कि 14 नवंबर तक प्रखंड के सभी गांवों तक प्राधिकार के संदेश को पहुंचाया जाएगा ताकि हर एक व्यक्ति को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनके अधिकारों का हनन होने पर उन्हें नि:शुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें