ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाएलएनएमयू: बैठक में आठ सूत्री मांगों पर बनी सहमति

एलएनएमयू: बैठक में आठ सूत्री मांगों पर बनी सहमति

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार को शंकर...

एलएनएमयू: बैठक में आठ सूत्री मांगों पर बनी सहमति
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 23 Jul 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार को शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से आठ सूत्री मांगों पर सहमति बनी। संघ के सचिव साकेत कुमार मिश्रा के अनुसार उनकी मांगों में विश्वविद्यालय कर्मचारी आवास की मरम्मत कराने एवं नये भवन का निर्माण करने, विश्वविद्यालय में बचे शेष कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर उसी तिथि से पदोन्नति करने, सभी चतुर्थ श्रेणी शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए वर्दी का चयन किया गया है उसमें कर्मचारियों की राय नहीं ली गई है इसलिए कपड़ा एवं सिलाई के बदले नगद राशि का भुगतान करने, सभी अनुकंपा पाल्यों की अविलंब नियुक्ति करने, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, सहायक वित्त पदाधिकारी के पद पर वरीय शिक्षकेतर कर्मियों की पदोन्नति करने, विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों को एक अप्रैल 2007 के प्रभाव से ग्रेड पे सहित बकाये अंतर वेतन की राशि का भुगतान करने, एक जनवरी 2016 से प्रभावित वेतन निर्धारण जो कि विश्वविद्यालय के सभी समितियों द्वारा पारित की गई है, के आधार पर वेतन एवं पेंशन का निर्धारण कर भुगतान करने एवं डॉ. महेश प्रसाद यादव पदनाम प्रयोग प्रदर्शक स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग को निलंबन मुक्त करते हुए पुन: उनको अपने स्थान पर पदस्थापित करना शामिल हैं। इन मांगों की पूर्ति के लिए कुलपति से वार्ता के लिए समय की मांग की गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव, विवि सचिव साकेत कुमार मिश्रा, अमृत नाथ झा, रामसेवक भारती, इंद्र कांत झा, प्रेम प्रसाद, अजय कुमार साह, डॉ. मंजू कुमारी, भारती कुमारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज राम, शिव नारायण राय के अलावा अन्य कर्यकारणी सदस्य भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें