ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगामहिला कृषक दिवस पर जीविका दीदियों का हुआ प्रशिक्षण

महिला कृषक दिवस पर जीविका दीदियों का हुआ प्रशिक्षण

स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में महिला कृषक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जीविका से जुड़ी हुई दीदियों का एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों, कृषि में...

महिला कृषक दिवस पर जीविका दीदियों का हुआ प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 17 Oct 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में महिला कृषक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जीविका से जुड़ी हुई दीदियों का एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों, कृषि में महिलाओं के योगदान एवं आत्मनिर्भर महिलाओं के संदर्भ में कृषि से जुड़े हुए व्यवसाय की संभावना विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। केंद्र के अध्यक्ष डा. दिव्यांशु शेखर ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र जाले जीविका के पदाधिकारियों के सहयोग से नियमित रूप से जीविका दीदियों के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है। इस कड़ी में प्रखंड के 52 जीविका दीदियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी हुई कई क्रियाओं में महिलाओं को अधिक थकान महसूस होता है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एग्रीकल्चर के माध्यम से कृषि से जुड़ी हुई महिलाओं की क्षमता-विकास, उन्नत तकनीक आदि पर कार्य कर रही है। प्रशिक्षक डा. सीमा प्रधान और डा. आरपी प्रसाद ने कहा कि जीविका दीदियों ने इस प्रशिक्षण में ऑस्टर मशरूम के अठारह बैगों को तैयार की है, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद उन्हीं जीविका दीदियों के बीच वितरित कर दिया गया। कुछ जीविका दीदियों को पोषण वाटिका के लिए सब्जी पौधे दिए गए। इस अवसर पर जाले प्रखंड जीविका के प्रभारी अमित कुमार एवं विपिन कुमार ने भी जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र से तकनीकी लाभ लेकर कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुझाव दिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एपी राकेश, अंबा कुमारी, चंदन, पंकज आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें