ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगासैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा को केन्द्रों की सूची जारी

सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा को केन्द्रों की सूची जारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड (2017-19) पार्ट 2 की सैद्धांतिक परीक्षाओं के कार्यक्रम सहित केंद्रों एवं इससे संलग्न कॉलेजों के नामों की सूची जारी कर दी गयी है। सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 28...

सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा को केन्द्रों की सूची जारी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 15 Jan 2019 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड (2017-19) पार्ट 2 की सैद्धांतिक परीक्षाओं के कार्यक्रम सहित केंद्रों एवं इससे संलग्न कॉलेजों के नामों की सूची जारी कर दी गयी है। सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 28 जनवरी से चार फरवरी तक होगी। परीक्षा के लिए कुल सात केन्द्र बनाये गये हैं।

परीक्षा विभाग से जारी सूची के अनुसार सीएम कॉलेज, दरभंगा परीक्षा केंद्र पर एसएमजेडए टीटी कॉलेज, बहेरा, गौरी ब्रह्मानंद टीटी कॉलेज, एमबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अनार कोठी, दरभंगा, बीएमए कॉलेज, बहेड़ी, दरभंगा, डिस्टेंस एजुकेशन, एलएनएमयू, फखरुद्दीन अली अहमद टीटी कॉलेज, दरभंगा, ओरियंटल कॉलेज आफ एजुकेशन, दरभंगा, मिथिला बीएड कॉलेज, शोभन, दरभंगा के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

सीएम लॉ कॉलेज केंद्र पर डॉ. जाकिर हुसैन टीटी कॉलेज, लहेरियासराय तथा स्वामी विवेकानंद टीटी कॉलेज, दरभंगा के छात्र परीक्षा देंगे। आरके कॉलेज मधुबनी परीक्षा केंद्र पर किरण टीटी कॉलेज, पंडौल, मधुबनी, मिल्लत टीटी कॉलेज, वीबीसी टीटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बसैठा, मधुबनी, मधेपुर टीटी कॉलेज, मधेपुर, मिथिला टीटी कालेज, बसुआरा, मधुबनी तथा बी एम कॉलेज रहिका मधुबनी केंद्र पर आर के कॉलेज मधुबनी के छात्र

परीक्षा देंगे।

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर केंद्र पर बीबी फातमा टीटी कॉलेज, समस्तीपुर, सेंट जोसेफ टीटी कॉलेज, दलसिंहसराय, एमएम हक टीटी कॉलेज, समसस्तीपुर, गवर्नमेंट टीटी कॉलेज, समस्तीपुर, सैंट पौल टीटी कॉलेज, समस्तीपुर ,जेपी टीटी कॉलेज, मथुरापुर, समस्तीपुर के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। आरबी कॉलेज, दलसिंगसराय परीक्षा केंद्र पर अल हसन टीटी कॉलेज, समस्तीपुर, डीबीकेएन कॉलेज, नरहन, समस्तीपुर, आरएलएम टीटी कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर, एएनडी, शाहपुर पटोरी के छात्र

परीक्षा देंगे।

एसबीएसएस, बेगूसराय परीक्षा केन्द्र पर एमएम रहमानी बीएड कॉलेज, दामोदरपुर व मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज, फुलवरिया, बेगूसराय परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर स्वचछ व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधी जिले प्रशासन व पुलिस को परीक्षा कार्यक्रम की प्रति भेज दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें