ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाहल्की बारिश में बदली सड़क की सूरत, धान रोप जताया आक्रोश

हल्की बारिश में बदली सड़क की सूरत, धान रोप जताया आक्रोश

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | मानसून की पहली और हल्की बारिश में ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क...

हल्की बारिश में बदली सड़क की सूरत, धान रोप जताया आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 14 Jun 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | मानसून की पहली और हल्की बारिश में ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत खलासीन-भरड़िया सड़क की सूरत बदल गई। सड़क पर बने गड्ढे और जमा कीचड़ से नाराज ग्रामीणों ने खलासीन गांव के निकट सड़क पर धान रोप कर अपने गुस्से का इजहार किया। इससे पहले आक्रोशित लोगों ने कुशेश्वरस्थान-खलासीन मुख्य सड़क को गैस एजेंसी पास घंटेभर से अधिक समय के लिए जाम कर सड़क निर्माण को लेकर जम कर नारेबाजी की। सड़क निर्माण की अवधि समाप्त होने पर सड़क के नहीं बनने से नाराज ग्रामीण रोशन कुमार, राजकुमार पासवान, पुरुषोत्तम कुमार, राजेन्द्र पासवान, संजीत यादव एवं अशोक मांझी आदि कयी लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय में योजना के संवेदक काम करने आए थे। लेकिन एक दो दिन जहां तहां मिट्टी डाल कर काम बंद कर दिए। तब से अभी तक कोई सड़क को देखने तक नहीं आया। जबकि एक करोड़ ग्यारह लाख 36 हजार 98 की राशि से सड़क की स्वीकृति पिछले साल ही मिली थी और निर्माण कार्य 9 जून 2021 तक पुरा करना था। सड़क निर्माण नहीं होने से बारिश पानी के कारण बने गड्ढे और कीचड़ के बीच जान जोखिम में डाल लोग चलने को मजबूर हैं।

जलजमाव व कीचड़ की बढ़ी समस्या:

बेनीपुर। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में बारिश से सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। बहेड़ा, आशापुर, चौगमा, बसुहाम, पौड़ी, डखराम, अचलपुर, शिवराम, कटवासा आदि जगहों की सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या से लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है। खासकर पैदल चलने वाले लोगों को जलजमाव व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें