ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगामहायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन

महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन

प्रखंड के वनडिहुली गांव में 7वां महानायक वीर लोरिक महोत्सव 2018 सह श्रीश्री 1008 कुंडीय मां भगवती श्री दुर्गा महायज्ञ एवं ज्ञान महायज्ञ के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया...

महायज्ञ के लिए हुआ भूमि पूजन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 15 Apr 2018 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के वनडिहुली गांव में 7वां महानायक वीर लोरिक महोत्सव 2018 सह श्रीश्री 1008 कुंडीय मां भगवती श्री दुर्गा महायज्ञ एवं ज्ञान महायज्ञ के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया।

इस मौके पर ज्ञानाचार्य महंत कौशल किशोर दास जी महाराज ने वनडिहुली गांव के अर्जुन यादव के पुत्र प्रमोद कुमार यादव सपत्नी को ध्वजारोहण का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम के सत्यप्रेरक रामदयाल महतो सहित आसपास के गांवों के लोग भी उक्त अवसर पर मौजूद थे ।

शनिवार 28 अप्रैल को कलश शोभायात्रा है। यह त्रिमुहानी घाट से लोरिक धाम वनडिहुली पहुंचेगी । इसमें 1008 कुंवारी कन्याएं कलश भरकर लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल पहुंचेंगी ।

29 अप्रैल को माता दुर्गा आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के ज्वाला माता मंदिर से अखंड ज्योत, ज्योति रथ लेकर लोरिक धाम पहुंचेंगे । इससे दुर्गा जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । 30 अप्रैल से 8 मई तक दुर्गा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें