पूर्वी क्षेत्र की उपविजेता बनी लनामिवि की महिला कबड्डी टीम
संक्षेप: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता है। यह टीम लगातार चौथी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी...

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पूर्व इस प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत यह टीम लगातार चौथी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों को रैंकिंग के लिए तीन-तीन लीग मैच खेलने थे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने लीग में तीन में दौ मैच जीतकर उपविजेता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
लीग में लनामिवि की टीम ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) को 93झ्र28 अंकों के विशाल अंतर से तथा मेजबान डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) को 35झ्र32 अंकों के अंतर से पराजित किया, जबकि टीम को अटल बिहारी विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमों में तीनों लीग मैच जीत कर अटल बिहारी विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ की टीम पहले स्थान पर रही। दो मैच जीत कर लनामिवि की टीम दूसरे स्थान पर रही। एक मैच जीत कर डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर की टीम तीसरे स्थान पर तथा तीनों लीग मैच गंवाने वाली पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की टीम चौथे स्थान पर रही। टोली प्रबंधक डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम लगातार चौथी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर रही है, जो विश्वविद्यालय के लिए शानदार उपलब्धि और अत्यंत गर्व का विषय है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी बेटियों ने अनुशासन, समर्पण और परिश्रम के बल पर यह गौरव अर्जित किया है। वित्त परामर्शी इंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है। विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि टीम का यह निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन विश्वविद्यालय में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक संस्कृति के सुदृढ़ विकास का प्रतीक है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन लद्दाख स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख में नौ से 13 नवंबर तक किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




