अवकाश में भी कार्यालय में डटे रहे पदाधिकारी
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति सहित विवि के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में डटे रहे हैं। नैक की छह सदस्यीय पीयर टीम गुरुवार व शुक्रवार को विवि के स्नातकोत्तर विभागों व...

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सोमवार को अवकाश के बावजूद कुलपति सहित विवि के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में डटे रहे। कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह पूरे दिन नैक की तैयारियों को अंतिम रूप देने की चल रही कवायद की मॉनिटरिग करते रहे। लनामिवि के तीसरे चरण के नैक मूल्यांकन के लिए नैक की छह सदस्यीय पीयर टीम बुधवार को विवि मुख्यालय पहुंचने वाली है। छठ पूजा को लेकर विवि में 21 नवंबर तक अवकाश घोषित हैं। हालांकि विवि मुख्यालय के कई पदाधिकारी 19 से ही अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी अधिकतर पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में नैक की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। वहीं नरगौना स्थित विवि के स्नातकोत्तर विभागों में भी सोमवार को कई विभागाध्यक्ष व शिक्षक तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे। नैक की छह सदस्यीय पीयर टीम गुरुवार व शुक्रवार को विवि के स्नातकोत्तर विभागों व कार्यालयों का निरीक्षण करेगी। शनिवार को अपनी रिपोर्ट तैयार कर पीयर टीम वापस जाएगी। नैक निरीक्षण को लेकर लंबे समय से विवि में चल रहे प्रयासों को अब फाइनल टच दिया जा रहा है। विवि प्रशासन का प्रयास है कि तैयारी में कोई कसर नहीं रहे, ताकि नैक निरीक्षण में विवि को बेहतर अंकों के साथ ग्रेडिंग मिल सके।
कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विवि प्रशासन नैक निरीक्षण को लेकर काफी आशान्वित है। टीम वर्क के रूप में हमने पूरा प्रयास किया है कि विवि को नैक से बेहतर ग्रेड मिल सके। अब परीक्षा की घड़ी आ चुकी है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि विवि के दूसरे चरण के नैक मूल्यांकन की वैधता वर्ष 2020 में ही समाप्त हो चुकी है। कोविड के कारण तीसरे चरण के मूल्यांकन में विलंब हुआ जो अब 21 से 23 नवंबर तक होने जा रहा है।
