ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगास्किन विभाग के इंडोर में सुविधाओं की दिखी कमी

स्किन विभाग के इंडोर में सुविधाओं की दिखी कमी

दरभंगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की निरीक्षक ने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का...

स्किन विभाग के इंडोर में सुविधाओं की दिखी कमी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की निरीक्षक ने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने मंगलवार को डीएमसीएच चर्म रोग विभाग का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान वे विभाग के इंडोर में उपलब्ध सुविधाओं से नाखुश दिखीं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे एनएमसी को पेश की जाने वाली अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र करेंगी।

स्किन विभाग का निरीक्षण करने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सक डॉ. पूनम फोगाट अचानक सुबह करीब 10 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय पहुंच गईं। प्राचार्य से मुलाकात करने के बाद वे निरीक्षण करने सेंट्रल ओपीडी स्थित स्किन विभाग पहुंची। उन्होंने बारीकी से चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी की जांच की। साथ ही रोजाना इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या तलब की। इसके बाद उन्होंने स्किन विभाग के ड्रेसिंग रूम का जायजा लिया। वहां उपलब्ध कई उपकरणों पर धूल जमा रहने को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने स्किन विभाग के इंडोर में मरीजों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि इंडोर में इलाज के लिए 30 बेड उपलब्ध हैं। जानकारी लेने के बाद डॉ. फोगाट निरीक्षण करने इंडोर वार्ड पहुंच गईं। वार्ड में मात्र 10 बेड देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में वे एनएमसी को रिपोर्ट करेंगी। इंडोर वार्ड में एक मरीज इलाजरत था। निरीक्षक ने मरीज से इलाज के सिलसिले में जानकारी ली। बताया जाता है कि स्किन विभाग में डीएनबी की दो सीटें स्वीकृत हैं।

इसके अनुसार सुविधाएं हैं या नहीं, इसी का जायजा लेने के लिए उन्हें यहां भेजा गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े