ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाकमला-बलान नदी के जलस्तर में कमी

कमला-बलान नदी के जलस्तर में कमी

कमला-बलान नदी के जलस्तर में कमी से बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है। पानी घटने से स्थिति में बदलाव हो रहा है। पानी के नदी के तरफ लौटने से विभिन्न सड़कों, लोगों के घरों तथा स्कूलों से पानी निकलने लगा...

कमला-बलान नदी के जलस्तर में कमी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 03 Oct 2019 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

कमला-बलान नदी के जलस्तर में कमी से बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है। पानी घटने से स्थिति में बदलाव हो रहा है। पानी के नदी के तरफ लौटने से विभिन्न सड़कों, लोगों के घरों तथा स्कूलों से पानी निकलने लगा है। इसके बावजूद बाऊर घनश्यामपुर तथा कुमरौल बुढ़ेब प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। डूब क्षेत्र में बसे बाऊर, बैजनाथपुर, कनकी मुशहरी आदि गांव की सड़क संपर्क अब भी भंग है। रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए लोग नाव से आवाजाही कर रहे हैं। दूसरी ओर पश्चिमी तटबंध के कुमरौल के टूटान होकर बाढ़ का पानी निकल तो रहा है। पर बहाव की तीव्रता में कमी आ गयी है। इससे कंट्री एरिया के गांव में पानी फैलने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में पूछने पर सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि स्थिति में सुधार हो रही है। वर्षा रुक गयी है। तेज धूप खिली है। नदी के जलस्तर में कमी हो रही है। जल्द ही टूटान को पैक कर पानी के बहाव को रोकने की व्यवस्था की जायगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें