Jewelry Store Robbery in Shivnagar Ghat Thieves Steal Gold and Silver शिवनगर घाट चौक में ज्वेलरी दुकान से चोरी : पीछे की दीवार काटकर सोना-चांदी ले गए चोर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsJewelry Store Robbery in Shivnagar Ghat Thieves Steal Gold and Silver

शिवनगर घाट चौक में ज्वेलरी दुकान से चोरी : पीछे की दीवार काटकर सोना-चांदी ले गए चोर

Darbhanga News : बिरौल के शिवनगर घाट चौक पर सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की। चोर दुकान की पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे और 5 ग्राम सोने और 200 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए। 

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 17 Sep 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
शिवनगर घाट चौक में ज्वेलरी दुकान से चोरी : पीछे की दीवार काटकर सोना-चांदी ले गए चोर

थाना क्षेत्र बिरौल के शिवनगर घाट चौक पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने विजय ज्वेलर्स नामक जेवर की दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोर दुकान की पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे सोने एवं चांदी के आभूषण चुरा ले गए । दुकानदार के अनुसार चोरों ने 5 ग्राम सोने एवं 200 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी किए हैं।

दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे की दीवार कटी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ दुकान पर पहुंचकर दिनभर जांच में जुटे रहे।

शिवनगर घाट के दुकानदारों का कहना है कि इस चौक पर अक्सर चोरी की वारदात होती रहती है। इससे पूर्व भी इसी दुकान में दो बार चोरों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा कोई अन्य दुकानों में भी चोरी हुई है। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जेवर की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही है। एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदार की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।