ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाडब्लूआईटी में जी मेन्स पास छात्राओं का होगा नामांकन

डब्लूआईटी में जी मेन्स पास छात्राओं का होगा नामांकन

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ...

डब्लूआईटी में जी मेन्स पास छात्राओं का होगा नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 22 Oct 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 'जी मेन्स 2021' उत्तीर्ण छात्राओं को नामांकन का अवसर मिलेगा। 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड, पटना ने 20 अक्टूबर को अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीइएसी-2021) का आधिकारिक विज्ञापन प्रकाशित किया जिसके तहत ज्वाइंट इंट्रेंस इग्जामिनेशन (जी मेनस-2021) उत्तीर्ण इच्छुक छात्र-छात्राएं बीसीईसीई बोर्ड की वेबसाइट पर दो नवंबर तक अपना पंजीकरण कराते हुए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पंजीयन शुक्रवार से शुरू हो गया है। छह नवंबर को बोर्ड द्वारा मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी एवं काउंसिलिंग की तिथि की सूची बोर्ड द्वारा बाद में अधिसूचित की जाएगी। ज्ञात हो कि उक्त विज्ञापन में डब्ल्यूआईटी के पाठ्यक्रमों को भी बीसीईसीई बोर्ड द्वारा सम्मिलित किया गया है जिससे संस्थान में राष्ट्रीय स्तर की छात्राओं को प्रथम बार प्रवेश करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारियां संस्थान के निदेशक डॉ. यूके दास ने शुक्रवार को साझा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें