अस्पताल में जेनरेटर भुगतान में गड़बड़ी की जांच को सीएस तलब
बेनीपुर में अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा में जेनरेटर के भुगतान में गड़बड़ी की जांच का आदेश डीएम कौशल कुमार ने सीएस को दिया है। सिविल सर्जन ने पहले से बनी जांच समिति को एक...

बेनीपुर। अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा में चले जेनरेटर के भुगतान में गड़बड़ी के मामले की जांच करवाने का आदेश डीएम कौशल कुमार ने सीएस को दिया है। सूत्रों के मुताबिक सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने पत्र लिखकर पूर्व में गठित तीन सदस्य जांच अधिकारी को पुनः एक सप्ताह में जहां जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की कड़ी हिदायत दी है। सूत्रों के अनुसार तत्कालीन डीएम राजीव रौशन के आदेश पर सीएस ने तीन सदस्यीय दल गठित कर जांच करायी थी। गत आठ जनवरी को डॉ. सत्येंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. विमलेश प्रकाश एवं संजय कुमार ने जांच की थी।
जानकार सूत्र बताते हैं कि जांच रिपोर्ट में बिजली विभाग की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। सिविल सर्जन ने भेजे अपने पत्र में कहा है कि जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी एवं जिला जनता दरबार कार्यक्रम में दायर परिवाद अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा के जनरेटर संचालन का भुगतान में गड़बड़ी के आलोक में दी गई राशि से 25 फीसदी की कटौती तथा संबंधित एजेंसी और मामले में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मी के विरोध नियमानुकूल करवाई की जानी है। उन्होंने अपने पत्र में पूर्व में दिए हुए आदेश का भी जिक्र करते हुए कहा है कि 25 जुलाई 2025 को पुनः स्थलीय जांच का आदेश दिया गया था, जिसकी जांच अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुनः स्थलीय जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध करावें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




