Inspection at Singhwada CHC Absent Doctors Penalized and Drug Store In-Charge s Salary Halted कार्रवाई: अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों की काटी गयी हाजिरी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInspection at Singhwada CHC Absent Doctors Penalized and Drug Store In-Charge s Salary Halted

कार्रवाई: अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों की काटी गयी हाजिरी

सिंहवाड़ा सीएचसी के निरीक्षण में क्षेत्रीय अपर निदेशक डा. सच्चिदानंद सिंह ने अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काटी और दवा भंडार इंचार्ज का वेतन रोक दिया। यह कार्रवाई पूर्व प्रभारी डा. हेना खुर्शीद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 10 Sep 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
कार्रवाई: अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों की काटी गयी हाजिरी

सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा सीएचसी के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक डा सच्चिदानंद सिंह ने अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की हाजिरी काट दी। जबकि दवा भंडार इंचार्ज के वेतन पर रोक लगा दिया। बताया गया है कि पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा हेना खुर्शीद के विरुद्ध दिए गए मामले की जांच में पहुंचे थे। उनके खिलाफ सोनू कुमार ने कारवाई की शिकायत की थी। शिकायत में मरीज से दुर्व्यवहार करने, फोन नहीं उठाने, धमकाने सहित कई आरोप लगाए गए थे। मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों की टीम ने सिंहवाड़ा के कई अभिलेखों की जांच की। सीएचसी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने डा प्रियतम प्रियदर्शी, प्रीतम प्रिया, सुबोध कुमार सहित जीएनएम रतनी कुमारी, सोनू कुमार आदि की हाजिरी काट दी।

दवा भंडार जांच के दौरान भंडार पंजी अद्यतन नहीं पाए जाने पर उन्होंने दवा भंडार इंचार्ज शत्रुघन राम का वेतन बंद करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा प्रेमचंद को दिया। सीएचसी में कार्यरत गार्ड करण कुमार, राजकुमार पासवान एवं धर्मशिला देवी को अनुपस्थित देखकर उन्होंने तीनों की हाजरी काट दी। चौदह टीवी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार उन्होंने उपलब्ध कराया। साफ सफाई कम देखकर उन्होंने साफ सफाई करने बाली एजेंसी को चेतावनी दी। मरीज के खाना पीना से संबंधित व्यवस्था का भी जायजा लिया। जांच टीम में पहुंचे डा सरोज कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारियों को सौपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।