ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगानल-जल योजना में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू

नल-जल योजना में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू

प्रखंड की नारी पंचायत में नल-जल योजना में हुई गडबड़ी की जांच करने शनिवार को यहां मनरेगा के कार्यपालक अभियंता नारी पहुंचे और नल-जल योजना से संबंधित अभिलेखों को खंगालने के साथ वार्ड नम्बर एक में गाड़ी...

नल-जल योजना में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 16 Jun 2019 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की नारी पंचायत में नल-जल योजना में हुई गडबड़ी की जांच करने शनिवार को यहां मनरेगा के कार्यपालक अभियंता नारी पहुंचे और नल-जल योजना से संबंधित अभिलेखों को खंगालने के साथ वार्ड नम्बर एक में गाड़ी गयी बोरिंग की गहराई की जांच की।

डीएम के आदेश पर जांच करने यहां पहुंचे मनरेगा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तीन सौ बीस फीट बोरिंग गाड़ने के बदले ढाई सौ फीट ही बोरिंग गाड़ी गयी और पाईप बिछाने में घटिया किस्म की यूपीवीसी पाईप का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या एक की राशि का उपयोग तीन नंबर वार्ड में किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा योजना से संबंधित अभिलेख ससमय उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण आज आरोपित अन्य वार्ड यथा वार्ड संख्या 2, 7 और 8 नंबर की जांच नहीं की जा सकी। इसके लिए पुन: अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें