ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादरभंगा हवाई अड्डे से इंडिगो के विमान भी भरेंगे उड़ान!

दरभंगा हवाई अड्डे से इंडिगो के विमान भी भरेंगे उड़ान!

स्पाइसजेट के बाद अब दरभंगा हवाई अड्डे से इंडिगो कंपनी के विमानों के भी उड़ान भरने की संभावना बन रही है। इस बाबत शुक्रवार की देर शाम को नई दिल्ली में इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विली बाउल्टर ने जदयू...

दरभंगा हवाई अड्डे से इंडिगो के विमान भी भरेंगे उड़ान!
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 10 Mar 2019 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पाइसजेट के बाद अब दरभंगा हवाई अड्डे से इंडिगो कंपनी के विमानों के भी उड़ान भरने की संभावना बन रही है। इस बाबत शुक्रवार की देर शाम को नई दिल्ली में इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विली बाउल्टर ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा से बातचीत की। इसकी पुष्टि करते हुए संजय झा ने बताया कि बाउल्टर से इस मुद्दे पर करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। उन्होंने दरभंगा के एयर ट्रैफिक के संबंध में जानकारी मांगी। संजय झा ने उन्हें बताया कि दरभंगा से हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद यहां उत्तर बिहार के अलावा नेपाल से भी यात्री आएंगे। कंपनी को यहां पटना के बराबर एयर ट्रैफिक मिलेगा। उत्तर बिहार के 18-20 जिलों के अलावा नेपाल के तराई क्षेत्रों से भी यात्री दरभंगा आएंगे। अभी सीमांचल के जो लोग बागडोगरा हवाई अड्डे पर निर्भर हैं उन्हें भी यहां से हवाई सेवा शुरू होने से सुविधा मिलेगी। जनकपुर के लोग डेढ़ घंटे में दरभंगा पहुंच सकते हैं। इसके अलावा इस इलाके के बड़ी संख्या में लोग बाहर रहते हैं। इनमें आईटी सेक्टर में काम करने वाले और छात्र भी शामिल हैं। उन्हें भी काफी सुविधा मिलेगी। बाउल्टर ने उनकी बातों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी की टीम बहुत जल्द दरभंगा जाकर रिसर्च करेगी और इसके बाद वहां से हवाई सेवा की शुरुआत करने पर अंतिम निर्णय लेगी। इस दौरान उनसे दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान और नए रूट पर विमान परिचालन को लेकर भी चर्चा हुई। जिन रूटों पर विमान सेवा शुरू करने पर चर्चा हुई उनमें दरभंगा-पटना-दिल्ली, दरभंगा-पटना-मुम्बई, दरभंगा-हैदराबाद, दरभंगा-चेन्नई व दरभंगा-पुणे हैं। इसके अलावा भी कई अन्य रूटों पर इंडिगो अपनी सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। संजय झा ने बताया कि इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। टोटल एयर ट्रेवलर्स में इस कंपनी का शेयर 43 प्रतिशत है। संजय झा ने कहा कि दरभंगा से हवाई सेवा शुरू करने में एक-एक कर विभिन्न कंपनियां रुचि दिखा रही हैं। बहुत जल्द वह समय आएगा जब दरभंगा की स्थिति में आमूल चूल परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री स्वीकृति दे चुके हैं। अब यहां से हवाई सेवा की भी शुरुआत हो जाने से निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर क्षेत्र का विकास होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें