एनआईआरएफ रैकिंग में मुक्त विवि की श्रेणी में इग्नू प्रथम
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने एनआईआरएफ 2025 में मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में पहले स्थान प्राप्त किया है। डॉ. संतन कुमार राम ने इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह इग्नू की...

दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर इग्नू दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी कार्मिकों तथा अध्ययन केन्द्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त करके इग्नू ने एक बार फिर समावेशी और ज्ञान-आधारित समाज के निर्माण में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है। भारत और विदेशों में फैले अपने विशाल शिक्षार्थी आधार के साथ यह विश्वविद्यालय दुनिया के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए शिक्षण और प्रौद्योगिकी में निरंतर नवाचार कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




