ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाविद्यालय में तालाबंदी कर गायब हुईं निलंबित एचएम

विद्यालय में तालाबंदी कर गायब हुईं निलंबित एचएम

गौड़ाबौराम प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बौराम की निलंबित की गयीं एचएम रुखसाना परवीन विद्यालय का प्रभार सौंपने के बजाय विद्यालय में तालाबंदी कर गायब हो गयी...

विद्यालय में तालाबंदी कर गायब हुईं निलंबित एचएम
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 02 Jun 2020 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

गौड़ाबौराम प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बौराम की निलंबित की गयीं एचएम रुखसाना परवीन विद्यालय का प्रभार सौंपने के बजाय विद्यालय में तालाबंदी कर गायब हो गयी हैं। डीईओ के आदेश के आलोक में विद्यालय में योगदान करने आये शिक्षकगण विद्यालय में तालाबंदी से परेशान हैं। प्रभारी बनायी गयीं एचएम शमीमा खातून ने विद्यालय में पूर्व एचएम की ओर से की गई तालाबंदी की लिखित सूचना गौड़ाबौराम के प्रखंड शिक्षा अधिकारी को दी है। इधर, बीईओ ने निलंबित एचएम रुखसाना परवीन द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर चाबी सहित गायब होने की घटना को असंवैधानिक करार देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को एक गोपनीय प्रतिवेदन भेजा है। इसमें कहा गया है कि मवि बौराम की एचएम को पिछले महीने नौ अप्रैल को डीपीओ स्थापना द्वारा निलंबित कर उनकी जगह विद्यालय की कनीय शिक्षिका शमीमा को एचएम का प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था। प्रभारी बनायी गयीं एचएम शमीमा जब प्रभार ग्रहण करने गयीं तो निलंबित एचएम ने प्रभार सौंपने से मना कर दिया और विद्यालय की चाबी लेकर गायब हो गई हैं। इसके कारण विद्यालय में ताला लटका है। शमीमा ने बीईओ को सौंपे लिखित आवेदन में कहा है कि निलंबित एचएम विद्यालय की चाबी लेकर गायब हो गयी हैं। डीपीओ स्थापना ने बताया कि गौड़ाबौराम प्रखंड के मध्य विद्यालय बौराम के निलंबित प्रधानाध्यापक रुखसाना प्रवीण द्वारा अपने प्रतिस्थानी को प्रभार नहीं सौंप कर विद्यालय की चाबी लेकर गायब होने के सबंध में गौड़ाबौराम के बीईओ से एक रिपोर्ट मिली है जिस आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें