हिमांशु, संध्या व अनुप्रिया विजेता
दरभंगा। हेमेटोलोजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन सोसाइटी और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एजुकेशन यूनिट की ओर...

दरभंगा। हेमेटोलोजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन सोसाइटी और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एजुकेशन यूनिट की ओर से ऑडिटोरियम में पीजी छात्रों के लिए गुरुवार को क्विज का आयोजन किया गया। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्रों को चिकित्सा के आधुनिक ज्ञान से रू-ब-रू कराने के लिए मेडिकल एजुकेशन यूनिट की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। पटना के प्रख्यात ऑनकॉलिस्ट डॉ. अविनाश कुमार सिंह और एम्स, पटना के चिकित्सक डॉ. सुधि राज ने जूरी एक रूप में मौजूद थे। क्विज में रक्त विज्ञान पर छह राउंड में प्रतिभागियों से दर्जनों प्रश्न पूछे गए। पीजी छात्रों ने प्रश्नों का उत्तर बखूबी दिया।
जूरी ने मेडिसिन विभाग के डॉ. हिमांशु चौहान, पैथोलॉजी की डॉ. संध्या कुमारी और पीडिया की डॉ. अनुप्रिया को विजेता घोषित किया गया। उप विजेता मेडिसिन की पीजी डॉ. शैलजा, पैथोलॉजी की डॉ. अनामिका और पीडिया की डॉ. अनुश्री को घोषित किया गया। विजेता और उप विजेता पटना में आयोजित जोनल राउंड में दरभंगा मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्विज का संचालन मेडिकल एजुकेशन यूनिट की संयोजक डॉ. पूनम कुमारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।