Heavy Rain in Nepal Causes Kosi River to Swell All Gates of Kosi Barrage Opened कोसी में आया उफान, बराज के सभी फाटक खोले गए, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsHeavy Rain in Nepal Causes Kosi River to Swell All Gates of Kosi Barrage Opened

कोसी में आया उफान, बराज के सभी फाटक खोले गए

नेपाल की तराई में भारी बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कोसी बैराज के सभी छप्पन फाटक खोल दिए गए हैं। जलस्तर के बढ़ने से तटबंधों पर पानी का दबाव बढ़ गया है और खतरा मंडराने लगा है। अभियंताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 6 Oct 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
कोसी में आया उफान, बराज के सभी फाटक खोले गए

गौड़ाबौराम। नेपाल की तराई में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से कोसो नदी में उफान आ गया है।कोसी नदी पहाड़ी पीले पानी को रोकने के लिए बनाए गए कोसी बैराज के सभी छप्पन फाटक खोल दिया गया है। कोसी योजना के मुख्य अभियंता संजीव शैलेश ने कोसी नदी के जलस्तर में हो रही भारी वृद्धि की पुष्टि करते हुए बताया कि कोसी बैराज से रविवार को 5 लाख 10 हजार 960 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है।बढते जलस्तर के क्रम को देखते हुए बैराज के सभी छप्पन फाटक खोल दिया गया है।कोसी बैराज से इतने बड़े पैमाने पर पानी के डिस्चार्ज होने से कोसी तटबंधों पर पानी का दबाव बढ गया है जिससे तटबंधों पर पिछले वर्षों की भांति एक बार फिर खतरा मंडराने लगी है।

पश्चिमी कोसी तटबंध के कार्यपालक अभियंता के के भंडारी ने पूछे जाने पर बताया कि तटबंध क्षेत्र के सभी अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है और वे स्वयं अभियंता और स्थानीय अधिकारियों के साथ तटबंध पर गश्त लगा रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोसी तटबंध के भीतर जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सचेत रहने का संदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।