जलसा व जुलूस का आज होगा आयोजन
दरभंगा में इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के 1500वें जन्म दिवस (ईद-ए-मीलादुन्नबी) पर भव्य जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस सुबह सात बजे मदरसा हमीदिया से शुरू होगा और विभिन्न स्थानों से...

दरभंगा। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के 1500वें जन्म दिवस (ईद-ए-मीलादुन्नबी) पर शुक्रवार को दरभंगा में अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत की ओर से भव्य जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस का आगाज सुबह सात बजे किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया से होगा। यह उर्दू बाजार, करमगंज, दारूभट्ठी चौक, नाका छह, खान चौक, कोतवाली थाना, मिर्जापुर चौक, दरभंगा टावर, मशरफ बाजार व नगर थाना होते हुए मदरसा हमीदिया मैदान में संपन्न होगा। अंजुमन के महासचिव सैयद आफताब अशरफ ने बताया कि जुलूस में डीजे व रिकॉर्डिंग नात बजाने पर सख्त मनाही है। इस सिलसिले में शहर की तमाम मस्जिदों और इस्लामी संस्थानों से लोगों को जागरूक किया गया है।
उन्होंने कहा कि जुलूस अमन, मुहब्बत और भाईचारे का संदेश देते हुए गुजरेगा। अंजुमन की ओर से किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया मैदान में तीन दिवसीय जलसा-ए-सीरत का भी आयोजन किया गया है। इसमें देशभर के नामवर उलेमा तशरीफ ला रहे हैं। जलसे में नातख्वानी के लिए शायर-ए-इस्लाम हबीबुल्लाह फैजी, शर्फुद्दीन सर्फ जौनपुरी, शाकिर रजा नूरी और नकीब-ए-अहले सुन्नत महबूब गौहर इस्लामपुरी आएंगे। अंजुमन के महासचिव सैयद आफताब अशरफ ने बताया कि जलसा पांच, छह व सात सितंबर की रात रोज नौ बजे से देर रात तक होगा। समापन के अवसर पर रविवार की रात बाबू हुजूर की दुआ से कार्यक्रम समाप्त होगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए विशेष तौर पर नौ सितंबर को सुबह नौ से दो बजे तक जलसा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




