Grand Flower Exhibition by North Bihar Horticulture Society in Darbhanga on December 28-29 रैली निकाल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे स्कूली बच्चे, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsGrand Flower Exhibition by North Bihar Horticulture Society in Darbhanga on December 28-29

रैली निकाल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे स्कूली बच्चे

दरभंगा में नॉर्थ विहार हॉर्टिकल्चर सोसायटी द्वारा 28 और 29 दिसंबर को भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 27 दिसंबर को स्कूली बच्चे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 27 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on
रैली निकाल लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे स्कूली बच्चे

दरभंगा। प्रकृति संरक्षण की दिशा में देश-विदेश में वर्षों से चर्चित नॉर्थ विहार हॉर्टिकल्चर सोसायटी की ओर से शहर के लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में आगामी 28 और 29 दिसंबर को भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। गुरुवार को सुबह से शाम तक सोसायटी के पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे रहे। इस मौके पर 27 दिसंबर शुक्रवार को शहर के स्कूली बच्चे रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। सोसायटी के पदाधिकारी विनोद कुमार सरावगी ने कहा कि इस रैली में शहर के 28 निजी व सरकारी स्कूलों के आठ सौ से भी अधिक बच्चे शामिल होंगे। रैली के बाद बच्चों को तीन ग्रुपों में बांटकर पेंटिंग प्रतियोगिता करायी जाएगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूलों के पांच ईवेंट होंगे। उधर, पुष्प प्रदर्शनी के लिए पौधों के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। सोसायटी के कर्मी पुष्प प्रेमियों के घरों से वाहनों से पौधे लाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर करीने से सजा रहे थे। श्री सरावगी ने कहा कि लोगों के घरों से पौधे लाने और कार्यक्रम के बाद उन्हें सुरक्षित वापस पहुंचाने की जिम्मेवारी पूरी तरह से सोसाइटी की होती है। उन्होंने कहा कि इस बार की प्रदर्शनी में नगर विधायक संजय सरावगी के घर से भी करीब 145 गमले आ रहे हैं। इसके अलावा सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. लता खेतान, वित्त प्रबंधक मुकेश कुमार खेतान, महासचिव राघवेंद्र कुमार, विनोद कुमार पंसारी, शिव भगवान गुप्ता, नवीन बैरोलिया, तरुण मिश्रा, विनोद सरावगी आदि समेत दर्जनों लोगों के घरों से प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए सैकड़ों गमले भेजे जा रहे हैं। सोसायटी की अध्यक्ष लता खेतान ने बताया कि करीब एक दर्जन ट्रकों को इस सेवा कार्य में लगाया गया है। वहीं, 50 से अधिक श्रमिक इसमें योगदान दे रहे हैं। संस्था के सभी सदस्य पूरे उत्साह से तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार को मौजूद शहर के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. रामबाबू खेतान ने कहा कि स्थल को विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी एवं स्वयंसेवक तैनात हैं। संपूर्ण स्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है ताकि पूरे परिसर पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के दक्षिणी छोर पर भव्य स्टेज तैयार किया गया है। महासचिव राघवेंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह नौ बजे निकलने वाली रैली में स्कूली बच्चे दरभंगा शहर को साफ-सुथरा रखने व अपने घर की छत पर पौधे लगाने के लिए जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए लोग सालभर का इंतजार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।