ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाकोरोना के लक्षण मिलने पर प्रशासन को दें सूचना

कोरोना के लक्षण मिलने पर प्रशासन को दें सूचना

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है। लोगों को कोरोना के लक्षणों के बारे में जानकारी हो गई है। इसलिए जिलेवासियों से अपील करते हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण...

कोरोना के लक्षण मिलने पर प्रशासन को दें सूचना
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 29 Apr 2020 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है। लोगों को कोरोना के लक्षणों के बारे में जानकारी हो गई है। इसलिए जिलेवासियों से अपील करते हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जायें तो बेहिचक इसकी सूचना टॉल फ्री नम्बर 104 पर अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 06272-245055 पर दें। उनको तुरंत जरूरी चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर जांच भी कराई जायेगी।

उन्होंने बताया कि दरभंगा में राज्य के बाहर से अप्रवासी मजदूरों का बराबर आगमन हो रहा है। उन पर नजर रखी जा रही है। उन्हें पहले 14 दिनों तक गांव के क्वारंटाइन किया जाता है। अब आगे से प्रखंड मुख्यालय में क्वारंटाइन किया जायेगा। मंगलवार को 82 अप्रवासी लोगों के यहां आने की सूचना है। उन सभी को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में ही क्वारंटाइन किया जायेगा। अबतक लगभग 13 हजार अप्रवासी के यहां आने की सूचना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें