ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगापावर ग्रिड से मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में रोष

पावर ग्रिड से मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में रोष

कमतौल। दरभंगा-सीतामढ़ी 400 केवीए बिजली संचरण कार्य में रतनपुर गांव में कई किसानों के...

पावर ग्रिड से मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 15 Jun 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कमतौल। दरभंगा-सीतामढ़ी 400 केवीए बिजली संचरण कार्य में रतनपुर गांव में कई किसानों के फलदार वृक्ष व बांस काटे गये। वहीं सब्जियों की फसल सहित अन्य फसल को भी नुकसान पहुंचाया गया। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी कई किसानों को अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। किसानों का कहना है कि संचरण व्यवस्था चालू हो जाने के बाद अब पावरग्रिड के कर्मी मोबाइल भी नहीं उठाते हैं। रतनपुर निवासी रामविनय ठाकुर ने सीओ अनिल कुमार मिश्र को लॉकडाउन होने के कारण गत सप्ताह रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से एक आवेदन दिया। इसमें उन्होंने 50 लाख से ज्यादा की क्षति होने का जिक्र किया है। कहा है कि वे बीमार हैं और उनके पास जीविकोपार्जन का वही एकमात्र साधन था। पेड़ व बांस से उन्हें सालाना 60 हजार से एक लाख तक की आमदनी होती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से लेकर हर एक पदाधिकारी को आवेदन दिया। लेेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी उन्हें अबतक उचित मुआवजा नहीं मिला। इस संबंध में सीओ अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि भारत सरकार के आदेश से पावर ग्रिड की ओर से काम कराया गया। काटे गए पेड़ों का सरकारी दर पर निर्धारित मुआवजे का भुगतान भी उन्हें पावर ग्रिड से ही प्राप्त होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें