मेगा कैंप में 336 लोगों का किया गया नि:शुल्क इलाज
दरभंगा। रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन ने रविवार को चतरिया मध्य विद्यालय परिसर में मेगा...
दरभंगा। रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन ने रविवार को चतरिया मध्य विद्यालय परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का अयोजन किया। इस कैंप में 336 लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और दवा का भी मुफ्त वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष विशाल गौरव ने बताया कि इस कैम्प का प्रारूप वृहद था। इसमें 25 से भी अधिक डॉक्टरों ने नि:शुल्क सेवा दी। कुल मिलाकर नौ अलग-अलग विभागों से सम्बंधित रोगों की चिकित्सा के लिए डॉक्टर पांच घंटे तक उपलब्ध रहे। सर्जरी से डॉ. बीबी शाही, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, डॉ. संजय सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीर सिन्हा, मेडिसिन विभाग से डॉ. नीरज प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार एवं डॉ. रंजन कुमार राजन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ सिन्हा, डॉ. आशीष शेखर व डॉ. संजीव मिश्रा, हड्डी-जोड़ एवं नस रोग चिकित्सक डॉ. अभिषेक सर्राफ, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता मिश्रा, डॉ. रंजीत कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका द्विवेदी, डॉ. शिल्पी सिन्हा, डॉ. मधु सिन्हा एवं डॉ. प्रियंका सर्राफ, दंत रोग चिकित्सक डॉ. सुनील थापर, डॉ. एसके कोले एवं डॉ. मीना कोले व ईएनटी से डॉ. सुबोध ने नि:शुल्क परामर्श दिया। क्लब के सचिव डॉ. संजीव मिश्रा ने बताया कि कैंप में लगभग चार सौ लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की फ्री जांच की गयी।
