Free Health Checkup Camp at Jeevan Hospital in Benipur Over 300 People Benefited शिविर में 350 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFree Health Checkup Camp at Jeevan Hospital in Benipur Over 300 People Benefited

शिविर में 350 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

बेनीपुर के जीवन हॉस्पिटल में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 350 से अधिक लोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयाँ दी गईं। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने इस पहल की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 14 Sep 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 350 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

बेनीपुर। जीवन हॉस्पिटल के नए बिल्डिंग मंगल चौक बेनीपुर में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें करीब साढ़े तीन सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आरके झा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने का कार्य काफी प्रशंसनीय है। डॉ. झा ने बताया कि शिविर में साढ़े सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा मुहैया कराई गई। कई जांच भी मुफ्त में की गयी।

निदेशक डॉ.झा के नेतृत्व में डॉ. जफर, डॉ. अशरफ, डॉ. प्रवीण राय, डॉ. रिम्मी सिंह, डॉ. नागरीन सिविल ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।