विशेष अभियान के तहत बनेगा आयुष्मान कार्ड
बिरौल में सभी राशन कार्डधारियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। यह अभियान 26 से 28 मई तक चलेगा। बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि सभी सदस्यों के लिए कार्ड बनाना अनिवार्य है और...

बिरौल। प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियो को शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायतों में जगह चिन्हित कर कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 मई से 28 मई तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें लाभुक परिवार के सभी सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य मे सहयोग के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओ एवं जीविका दिदियो को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
साथ ही बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों के लिए प्रखंड कार्यालय के अलावे, समी पंचायत भवन, सभी स्थानीय निकाय के वार्ड कार्यालय, सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।