ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा धोखाधड़ी के आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा

धोखाधड़ी के आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा

मनीगाछी | थाना क्षेत्र की बथिया पंचायत के वार्ड नं- 6 के सदस्य फगुनी मुखिया


धोखाधड़ी के आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 24 Jun 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मनीगाछी | थाना क्षेत्र की बथिया पंचायत के वार्ड नं- 6 के सदस्य फगुनी मुखिया को मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना की राशि की हेरा-फेरी के आरोप में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में मनीगाछी थाना में पंचायत सचिव ने कांड संख्याञ43/20 दर्ज कराई थी, जिसमें बिना किसी योजना के 12 लाख की हेरा-फेरी कर ली गई थी। इस संबंध में तत्कालीन पंचायत सचिव ब्रह्मदेव यादव ने बघांत स्थित क्षेत्रीय बैंक के लेखापाल शिवशंकर पासवान, वार्ड सदस्य फगुनी मुखिया एवं वार्ड सदस्य के भतीजा राजेश मुखिया को आरोपी बनाया है। बैंक के लेखापाल शिवशंकर पासवान की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज:

जाले। योगियारा पंचायत के नवादा गांव निवासी लाल मोहम्मद ने स्थानीय थाना में की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि पांच जून को वह अपने हिस्से की जमीन में खूंटा गाड़ रहा था कि उसी गांव के मो.सलीम नद्दाफ, कौसर नद्दाफ, सगीर नद्दाफ, वसिरुल नद्दाफ, जूही नद्दाफ, कलाम नद्दाफ, जैबुल खातून सहित आधे दर्जन अज्ञात लोगों ने ईंट, पत्थर, लोहे के रॉड और खंती से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उन्हें खून से लथपथ अवस्था में देख बचाने आये इनके पुत्र,पुत्रवधु और पुत्री के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की। इस क्रम में उनकी पुत्रवधु को अर्द्धनग्न कर दिया और घर में लूटपाट भी किया। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया था। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि यह एफआईआर पीएमसीएच में पटना पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें