ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगामहाविद्यालयों में हो चयन समिति का गठन

महाविद्यालयों में हो चयन समिति का गठन

यूनियन कार्यालय में रविवार को डॉ महेश ठाकुर की अध्यक्षता में संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में अनुशंसित पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों ने भाग लिया। मालूम हो कि...

महाविद्यालयों में हो चयन समिति का गठन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 10 Sep 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

यूनियन कार्यालय में रविवार को डॉ महेश ठाकुर की अध्यक्षता में संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में अनुशंसित पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों ने भाग लिया। मालूम हो कि विगत दिनों विश्वविद्यालय की ओर से राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर सभी संबद्ध महाविद्यालयों में चयन समिति हो चुका है। कुछ महाविद्यालय में चयन समिति का गठन नहीं किया गया है। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय और सरकार से यह मांग की है कि जिन महाविद्यालय में चयन समिति हो चुका है उसे अविलंब पत्र निर्गत किया जाए। एक सप्ताह तक पत्र निर्गत नहीं होने की स्थिति में अनुशंसित पदों पर कार्यरत शिक्षकों की ओर से विश्वविद्यालय का चक्का जाम कर दिया जाएगा। बैठक में आशुतोष कुमार वर्मा, नवल किशोर सिंह, जागेश्वर प्रसाद यादव, विपिन कुमार चौधरी, इंदू शेखर झा, अजय किशोर झा, सुधीर कुमार मिश्र, अखिल रंजन झा, प्रभात कुमार आदि शामिल थे। भरत कुमार मिश्र, अभय कुमार ,नवीन कुमार निरंजन, डा हरे कृष्णा यादव, अभिनंदन चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। बैठक में एआईएसएफ के जिला मंत्री शरद सिंह, चुन्नू ठाकुर, महेश कुमार झा एवं नवनीत चौधरी भी शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें