ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगानदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

दरभंगा। जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के बीच नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है।...

नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 28 Jul 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के बीच नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बागमती बेनीबाद में घटकर घटकर खतरे के निशान से 22 सेमी ऊपर 48.90 मी. पर आ गयी है। हायाघाट में यह खतरे के निशान से 43 सेमी ऊपर 46.15 मी. पर स्थिर है। अधवारा नदी सोनवर्षा में 49 सेमी घटकर खतरे के निशान से 2.18 मी. नीचे 79.67 मी. पर है। कमतौल में यह 20 सेमी घटकर खतरे के निशान से 07 सेमी ऊपर 50.07 मी. पर तथा एकमीघाट में 05 सेमी घटकर खतरे के निशान से 48 सेमी ऊपर 47.42 मी. पर स्थिर है। वहीं, कमला बलान जयनगर में 55 सेमी घटकर खतरे के निशान से 13 सेमी नीचे 67.62 मी. पर बह रही है। हालांकि झंझारपुर में यह 22 सेमी बढ़कर खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर 50.40 मी. पर बढ़ रही है। उधर, कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंडों में बाढ़ के पानी में कमी आने के बावजूद संकट बरकरार है। कई ग्रामीण सड़कों के डूबे रहने से लोग नाव से आवागमन करने को विवश हैं। सबसे अधिक पशु चारे की किल्लत हो गयी है। घरों में पानी घुसने से लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। इधर, दो दिनों से लगातार बारिश होने से शहर के कई मोहल्लों में पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि नगर निगम की ओर से दमकल लगाकर पानी की निकासी की जा रही है। बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में भी जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें