Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFloral Exhibition Awards King and Queen of Show Announced in Darbhanga
इनके पौधों को किया गया पुरस्कृत
दरभंगा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में रचना बरोलिया के फोलिएज प्लांट को किंग ऑफ द शो, डॉ. राजेश द्विवेदी के गुलदाउदी को क्वीन ऑफ द शो, बिनोद कुमार पंसारी के कैक्टस को प्रिंस ऑफ द शो और प्रियंका अग्रवाल...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 30 Dec 2024 01:03 AM

दरभंगा। प्रदर्शनी में रचना बरोलिया के फोलिएज प्लांट के पौधे को किंग ऑफ द शो, डॉ. राजेश द्विवेदी के गुलदाउदी के पौधे को क्वीन ऑफ द शो, बिनोद कुमार पंसारी के कैक्टस के पौधे को प्रिंस ऑफ द शो तथा प्रियंका अग्रवाल के कट फ्लावर को प्रिंसेस ऑफ द शो चुना गया। पुष्प प्रदर्शनी के ओवरऑल चैंपियन के रूप में मो. शाकिर के पौधे को चुना गया। वहीं, बेस्ट रूफ टॉप गार्डन के लिए अतुल खंडेलवाल एवं ग्राउंड गार्डन के लिए डॉ. राजेश द्विवेदी को पुरस्कृत किया गया। विधायक संजय सरावगी ने सभी को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।