Flood Risk Rises in Kevati Due to Rising River Water Levels बागमती अधवारा व सगुना का बढ़ा जलस्तर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFlood Risk Rises in Kevati Due to Rising River Water Levels

बागमती अधवारा व सगुना का बढ़ा जलस्तर

केवटी में नदियों के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बागमती अधवारा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाजिदपुर-टेकटार मार्ग पर चचरी पुल पर तीन फीट से ऊपर पानी बहने लगा है। इससे आवागमन ठप हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 8 Oct 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
बागमती अधवारा व सगुना का बढ़ा जलस्तर

केवटी। प्रखंड के पश्चिमी तथा पूर्वी क्षेत्र की नदियों के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बागमती अधवारा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने से बाजिदपुर-टेकटार मार्ग पर बने चचरी पुल पर करीब तीन फीट से ऊपर पानी बहना शुरू हो गया है। इससे आवागमन ठप हो गया है। बाजिदपुर निवासी राजीव मिश्र ने बताया कि पुल पर पानी तीन फीट से ऊपर बह रहा है। इसी नदी की सहायक कमला मरनी नदी का पानी सामा घाट के पास बाजिदपुर तथा मंगरथु के चौर में लगी धान की फसल में फैलना शुरू हो गया है। पूर्वी क्षेत्र की सगुना नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानी वनसारा, कमलदह, शारजापुर, चक्काजाम, लहवार, जिबरा तथा मलियाटोल के चौर में पानी फैल रहा है।

शारजापुर के पंसस सतन गिरि और मलिया टोल के किसान राम बाबू भगत ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि से धान की फसलों वाले खेतों में पानी फैल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।