ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाखाद की कालाबाजारी के खिलाफ दो पर एफआईआर

खाद की कालाबाजारी के खिलाफ दो पर एफआईआर

बेनीपुर। गेहूं की बुआई में खाद की कृत्रिम किल्लत एवं कालाबाजारी की खबर आपके...

खाद की कालाबाजारी के खिलाफ दो पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 30 Nov 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपुर। गेहूं की बुआई में खाद की कृत्रिम किल्लत एवं कालाबाजारी की खबर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में 29 दिसंबर को पेज 9 पर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने संज्ञान लेकर छापामारी शुरू कर दी। आशापुर के दो खाद विक्रेता के विरुद्ध मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा दिया है।डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश पर एसडीएम शंभूनाथ झा एवं बीडीओ अमोल मिश्र ने 30 नवंबर को आशापुर में 2 लाइसेंसी खाद की दुकान पर छापामारी की। अधिकारी सूत्रों के मुताबिक पहले एसडीएम, बीडीओ ने रजि अहमद के खाद दुकान पर छापामारी कर वितरण पंजी की मांग की, लेकिन वितरण पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया। 10 किसान खाद के लिए दुकान पर खड़े थे। इस दौरान एसडीएम ने किसानो को 12 सौ रुपए में डीएपी उपलब्ध कराया। इसके बाद दूसरे खाद की दुकान टीपू सुल्तान के यहां पहुंचने से पूर्व ही दुकान बंद कर दुकानदार गायब हो गया। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ किया। एसडीएम के आदेश पर बीडीओ अमोल मिश्र ने आशापुर के 2 लाइसेंसी खाद विक्रेता पर खाद एवं बीज की कालाबाजारी करने के आरोप में बहेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लाइसेंसी खाद विक्रेताओं के दुकानों पर भी छापामारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद की किल्लत नहीं होने दिया जाएगा तथा कालाबाजारी से खाद नहीं खरीदना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें