FIR Filed Against Rioters for Disrupting Healthcare Services in Jale अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में दर्ज कराई एफआईआर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFIR Filed Against Rioters for Disrupting Healthcare Services in Jale

अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में दर्ज कराई एफआईआर

15 सितंबर को जाले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और स्वास्थ्य सेवा को ठप कर दिया। मो. गनी की मौत के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर उपद्रव किया। डॉ. विवेकानंद झा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 17 Sep 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में दर्ज कराई एफआईआर

जाले। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत 15 सितंबर को उपद्रवियों द्वारा की गयी तोड़फोड़ एवं स्वास्थ्य सेवा ठप करने के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने जाले थाने में अज्ञात उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि 15 सितंबर को जाले के मो. कयूम के पुत्र मो. गनी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डीएमसीएच रेफर किए जाने के बाद रास्ते में मृत्यु हो गई। उसके बाद उसके शव को घर ले जाने के बाद घर से शव को अस्पताल में लाकर रख दिया गया। इसके बाद अस्पताल में उपद्रव किया गया और पूरे दिन अस्पताल की चिकित्सा सेवा को ठप कर दिया गया।

उपद्रवियों ने अस्पताल की खिड़की एवं गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. झा ने कहा है कि उपद्रवियों की सभी करतूतें अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। डॉ. झा ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उचित वातावरण में अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी मरीजों का इलाज कर सकें। पुलिस डॉ. झा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।