ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाकिसानों ने पंचायत भवन पर किया प्रदर्शन

किसानों ने पंचायत भवन पर किया प्रदर्शन

सिंहवाड़ा। पैक्स में गेहूं की खरीदारी नहीं होता देख आक्रोशित किसानों ने कटका पंचायत...

किसानों ने पंचायत भवन पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 18 Jun 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंहवाड़ा। पैक्स में गेहूं की खरीदारी नहीं होता देख आक्रोशित किसानों ने कटका पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्ती एवं बैनर लिए किसान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी कर रहे किसान गेहूं के समर्थन मूल्य की मांग सरकार से कर रहे थे। अबिलंब गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं करने की स्थिति में किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। भरवाड़ा कमतौल पथ पर गेहूं रखकर यातायात ठप करने की चेतावनी किसानो ने दिया। किसानों का कहना है कि बाढ़ का समय आ गया है। लेकिन पैक्स गेहूं की खरीदारी नहीं कर रहा है। लगातार हो रही बारिश में गेहूं खराब हो रहा है। कौशलेंद्र झा, रेनू कुमारी, किरण झा, लाल पासवान, अमित सिंह, राजन कुमार, सुबोध ठाकुर आदि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पैक्स में गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए बीसीओ, बीडीओ, डीएम, स्थानीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार तक गुहार लगाई। गेहूं की खरीदारी शुरू करने का भरोसा तो मिलता रहा। लेकिन अब तक पैक्स गेहूं नहीं खरीद रहा है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गेहूं खरीद का आदेश नहीं मिलने से खरीदारी शुरू नहीं की गई है। इधर, प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि ज्ञापन बीडीओ सहित स्थानीय विधायक सह मंत्री को भी भेजा जा रहा है।

हनुमाननगर में बीज का वितरण शुरू:

हनुमाननगर। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड कृषि अधिकारी उदय शंकर की उपस्थिति में निवर्तमान प्रमुख बसंत कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्य बीज योजना की शुरुआत नरसारा के किसान मो राजाउल्लाह एवं फूलो देवी को बीज देकर की गई। बीज वितरण एवं होम डिलीवरी के लिए अधिकृत मिथिला ट्रेडर्स बसुआरा के प्रोपराइटर सौरभ कुमार ने बताया कि मिनी किट जिसमें 40 रुपये प्रति किलो की दर से 6 किलोग्राम धान का बीज है 80% छूट के बाद 96 रुपये भुगतान कर किसान को मिल रहा है। मुख्यमंत्री दिव्य योजना के तहत 12 किलो ग्राम धान का बीज 90% अनुदान पर दिया जा रहा है। प्रखंड के प्रत्येक राजस्व ग्राम से 5 किसान चयनित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें