ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा20 को पटना में होगा किसान कन्वेंशन

20 को पटना में होगा किसान कन्वेंशन

किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने, धान खरीद शुरू करने, खाद-यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सदर प्रखंड के धोई घाट में शनिवार को...

20 को पटना में होगा किसान कन्वेंशन
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 31 Dec 2017 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने, धान खरीद शुरू करने, खाद-यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सदर प्रखंड के धोई घाट में शनिवार को किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता शंकर यादव और संचालन खेग्रामस के जिला अध्यक्ष जंगी यादव ने किया। मुख्य वक्ताओं में किसान महासभा के राज्याध्यक्ष विशेश्वर यादव, बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार, शिवन यादव, धर्मेश यादव और जंगी यादव आदि ने संबोधित किया। विशेश्वर यादव ने कहा कि आज देश की जो सरकार हैं वह किसान विरोधी सरकार हैं। किसानों को ठग रही है। किसानों के उत्पादित फसल का डेढ़ गुना दाम का वादा भूल चुकी हैं। किसानों के कर्ज माफी से सरकार भाग रही। वहीं कॉरपोरेट को तमाम कर्ज माफी धड़ल्ले से किया जा रहा है। किसानों के आत्महत्या को लेकर बनी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने से भी सरकार भाग चूकि हैं। ऐसे में किसान आंदोलन वक्त का तकाजा हैं। किसान आंदोलन पूरे देश में मज़बूत हो रही हैं। बिहार में किसान आंदोलन को मज़बूत करने की कार्ययोजना बनाने के लिए पटना में 20 जनवरी को किसान कन्वेंशन का आयोजन किया गया हैं। खेग्रामस के जिला अध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि धोई पंचायत के किसानों का फसल क्षति का मुआवजा एक पखवाड़ा में नहीं दिया गया तो 15 जनवरी को सदर प्रखंड के किसान घेर लेंगे। सभा को बैजनाथ यादव, नागेन्द्र यादव, सुनील यादव, मनोज यादव, दयाशंकर यादव, रामाशंकर सहनी आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें