ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा25 से डिस्टेंस के छात्र-छात्राओं की परीक्षा

25 से डिस्टेंस के छात्र-छात्राओं की परीक्षा

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अब परीक्षाओं के आयोजन के मामले में कमर कसता दिखाई दे रहा है। स्नातक तृतीय खंड के शेष बचे पत्रों की परीक्षा की तिथि घोषित करने के बाद अब दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने भी...

25 से डिस्टेंस के छात्र-छात्राओं की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 16 Sep 2020 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अब परीक्षाओं के आयोजन के मामले में कमर कसता दिखाई दे रहा है। स्नातक तृतीय खंड के शेष बचे पत्रों की परीक्षा की तिथि घोषित करने के बाद अब दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने भी अपने कुछ कार्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू करने की तिथि घोषित कर दी है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कुछ कार्यक्रमों की परीक्षा 25 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है। परीक्षा बोर्ड में लिए गये निर्णय के आलोक में सत्रांत परीक्षा जून 2020 के स्नातक तृतीय वर्ष, बीएड, बीलिस, एमलिस व स्नातकोत्तर एजुकेशन, कला, वाणिज्य व विज्ञान के अंतिम वर्ष की परीक्षा पहले कराने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा 25 सितंबर से शुरू होगी। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष, बीएड प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षा आयोजन के संबंध में बाद में सूचना दी जायेगी। विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड प्रतिष्ठा के शेष पत्रों की परीक्षा उसी तिथि से शुरू होने से दूरस्थ शिक्षा की परीक्षाओं के आयोजन में थोड़ी कठिनाई आ रही थी लेकिन थोड़ी मशक्कत के बाद इस समस्या का भी निदान लगभग कर लिया गया है। एक-दो दिन में केंद्रों के संबंध में भी अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा। स्नातक तृतीय खंड प्रतिष्ठा के लिए काफी संख्या में केंद्रों की आवश्यकता होती है अत: जिला मुख्यालय स्थित लगभग सभी अंगीभूत कॉलेज इसके केंद्र पहले से ही बन चुके थे। अत: दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की परीक्षा के लिए प्रमुख सम्बद्ध कॉलेजों को केंद्र बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें